Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला कल्याण विभाग ने नवजात बालिकाओ का केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

महिला कल्याण विभाग ने नवजात बालिकाओ का केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। महिला कल्याण विभाग एवं जनआधार कल्याण समिति के समन्वय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति, महिला कल्याण विभाग, सखी सेंटर, बाल विकास परियोजना विभाग सहित विद्यालय व संस्था सदस्यों ने केक काटकार कन्या जन्मोत्सव मनाया। साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं, विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रथम श्रेणी न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रो. उग्रसेन पांडेय ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए छात्र व छात्राओं ने अतिथियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। अतिथियों द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रो. उग्रसेन पांडेय व फिरदौस अंजुम ने बच्चों को जेजे एक्ट पॉक्सो व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने बालिकाओं का संवेदीकरण करते हुए उन्हें पोक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच, जेंडर इनिक्वालिटी, कन्या भ्रूण हत्या, मॉलेस्टेशन, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना पर प्रकाश डाला और आवेदन करने हेतु जागरूक किया। नवजात बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। साथ ही बालिकाओं की माताओं को बेबी किट का वितरण किया। सखी वन स्टॉप सेंटर की काउन्सलर व प्रभारी शिक्षा सारस्वत ने बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 181 और 1090 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नीलम सिंह, इंदिरा गौतम, जनआधार कल्याण समिति अध्यक्ष कुसुम रानी भटनागर, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, जिम्मी गुप्ता, कुशल भटनागर, मानसी भटनागर, किरण पांडेय, नयनतारा, सरस्वती सक्सेना, उर्मिला देवी, धु श्रीवास्तव, रिंकू गुप्ता, हेमलता कुलश्रेष्ठ, अंजू शर्मा, मयंक जैन, शोभिता कुलश्रेष्ठ, सचिन शर्मा अजय कुलश्रेष्ठ, कप्तान सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।