मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत चयनित 61 अस्पतालों की सूची सहित विभिन्न बीमारियों का होने वाले इलाज का विवरण प्रदर्शित करवाएं। विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों को जोड़ा जाए दिन निर्धारित करते हुए, जो निःशुल्क भाव से मथुरा वासियों को सेवा और चिकित्सा परामर्श दे सकें। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव गांव जाकर किसान सहायक द्वारा ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन योजना के अंतर्गत किसानों को चयनित किया जाए और बिचौलियों को दूर रखा जाए तथा बिचौलियों की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्यवाही अमल में लाकर शासन को अवगत कराया जायेगा। कार्य संतोषजनक न किए जाने पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाई। सहकारिता विभाग से जिन व्यक्तियों ने लोन लिया है उन टॉप टेन से वसूली करें। जनपद मथुरा में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नंदगांव, छाता, राया तथा चौमुहां ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को छोड़कर शेष खंड विकास अधिकारी को श्रमिक पंजीकरण की सूचना न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। नवोदय विद्यालय समिति का रिट्रोफिटिंग कार्य का सत्यापन लोक निर्माण तथा जिला विद्यालय निरीक्षक करें। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में आठ रजिस्टर्ड कार्यदायी संस्थाओं की रिपोर्ट लेकर ब्लैकलिस्टेड करें और संबंधित जेई के खिलाफ विभागीय चेतावनी जारी की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय कुमार वर्मा, पीड़ी अरुण कुमार उपाध्याय, अर्थ एव संख्या अधिकारी अजया चौधरी, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, उप कृषि निदेशक रामकुमार माथुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।