भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के विकासखंड मलासा के पचालख गांव के भीतर बिजली के खंबे में करंट आने से पूर्व में 2 गौवंशो की मौत हो चुकी है। जबकि गांव के ग्रामीणों ने जैनपुर सब स्टेशन में लिखित शिकायत देने के बावजूद भी बिजली विभाग अनदेखी कर रहा है। जैनपुर सब स्टेशन से जुड़ा गौरी करन फीडर से जोड़ी गई। गांव में जब लाइट सप्लाई होती है तो खंबे में करंट आना शुरू हो जाता है। जबकि इसी रास्ते से गांव के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों का निकलना होता है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी। लेकिन अभी तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समस्या हल नहीं की है। जबकि छात्रा कल्पना, छात्र आदर्श, छोटू, अभय, अंश, रंजन, करीब आधा सैकड़ा बच्चों का इसी रास्ते से निकलना होता है। ऐसे में ग्रामीणों ने सब स्टेशन प्रवीण कुमार मिश्रा को लिखित शिकायत दी। लेकिन अभी ना तो बिजली का खंबा सही किया गया है, ना ही बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर देखने आया। ऐसे में बड़ी लापरवाही साबित की जा रही है। गांव के ग्रामीण अजय कुमार तिवारी, रामकुमार, रमाकांत, प्रभु शंकर शुक्ला, अंकुश, अंकित, राजू, राहुल, राघव आदि ने बताया कि अगर बिजली के खंभा को नहीं हटाया गया, तो हम सब ग्रामीणों को एकजुट होकर माती मुख्यालय जाकर प्रदर्शन करने पर उतारू होना पड़ेगा। इस संबंध में एकशियन कुलदीप यादव ने बताया कि जानकारी मिली है लाइनमैन को भेज कर खंबा को सही कराया जाएगा और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Home » मुख्य समाचार » बिजली खंबे मे कंरट आने से पूर्व में दो गौंवशों की मौत के बाद बच्चों को स्कूल जाने पर लगता है डर