Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में लापरवाही के चलते शनिवार को नहीें आये चिकित्सक

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में लापरवाही के चलते शनिवार को नहीें आये चिकित्सक

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में चिकित्सकों की लापरवाही मनमानी का आलम नजर आ रहा है। शनिवार को एक चिकित्सक ही दोपहर करीब एक बजे ओपीडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रही। जिससे थाने से आने वाले अपराधियों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अपराधियों का मेडिकल बनाना व इमरजेंसी काम एक ही डाक्टर के भरोसे चलता रहा। गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी एक लाख की आबादी के लोगो की स्वास्थ्य का जिम्मेदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर अस्पताल है लेकिन गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी का आलम है। तैनात डाक्टर अपनी मनमानी और लापरवाही पर उतारू हैं। शनिवार को दोपहर बारह से एक बजे ड्यूटी पर तैनात डा0 सलिल सचान की इमरजेंसी ड्यूटी थी और सभी अस्पताल से नदारद रहे। जबकि शनिवार को गजनेर कस्बे की साप्ताहिक बाजार होने के कारण मरीजों की संख्या अधिक होती है, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक न होने के कारण वापस जाना पड़ता है। आसपास के कई दर्जन के गांव के लोग अपना इलाज कराने यहीं पर आते हैं ड्यूटी पर मौजूद डा0 शिखा सचान ओपीडी व थाने से आने वाले अपराधियों का मेडिकल व इमरजेंसी कार्य भी देख रही थी। जिससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को भारी असुविधा हो रही थी। मरीजों को ओपीडी में इंतजार करना पड रहा था। सीएचसी प्रभारी डा0 पुनीत पाण्डेय ने बताया कि नदारद डा सलिल सचान से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। कानपुर देहात सीएमओ डाक्टर ए के सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी कर लापरवाह चिकित्सक पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।