⇒डीएम ने अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई पंचप्रण एवं नशा मुक्ति की शपथ
फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय सिविल लाइन में मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन व तिरंगा रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। मैराथन में दौड़ में प्रथम स्थान सचिन, द्वितीय विष्णु एवं तृतीय स्थान हर्ष ने प्राप्त किया। डीएम ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व ट्राफी देकर पुरस्..त किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण प्रदीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायतराज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी धनराज सिंह, जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मनीष चन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया पुलिस बल के साथ एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी योगेश उपाध्याय, रामवरन, जितेन्द्र सिंह के अलावा पीआरडी, खिलाड़ी, एनवाई के वालेंटियर, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं छात्रों द्वारा सहभागिता की गई।