Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिये अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को किया याद

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिये अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को किया याद

रसूलाबाद, कानपुर देहात। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र की गदाईपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश की स्थापना की गई व उसमें मिट्टी एकत्रित की गई। रसूलाबाद क्षेत्र के गदाईपुर गांव में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के वीर सपूतों को याद किया गया। उनकी स्मृति में पंचायत में शीलाफलकम यानी स्मारक पत्रिका स्थापित की गई। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम है। इसके तहत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र सिंह यादव ने ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के वीर बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और वीरों का नमन करना हम सभी का कर्तव्य है। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की खातिर अपना जीवन बलिदान दे दिया। वहीं उत्साहित ग्रामीणों ने भी ओमेंद्र सिंह यादव का जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस मौके पर सचिव कमलेश राना, प्रधान शिवसिंह यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबाबू, सदस्य ब्रजेश, सुनील, सुरेश, रूपराम, अध्यापक अखिल, ग्रामीण कल्लू, मान सिंह, रमाकांत, उमेश, रमेश पट्टर आदि उपस्थित रहे।