फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब में एक नव विवाहित युवक ने घर के अंदर ऊपर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो तुरंत उसको फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब मोहल्ला निवासी अशोक कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार ने घर के अंदर ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। वहीं किसी काम से उसकी माँ जब अंदर पहुंची, तो उसको फांसी के फंदे से लटकता देख चीखने चिल्लाने लगी। दौड़कर परिजन पहुंचे और उसको फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत रंजीत को मृत घोषित करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया रामगंज पक्का तालाब में मेरा घर है और उसी घर की दुकान में हमारी चाय की दुकान है। मृतक रंजीत हमारा एकलौता पुत्र था। हमने अभी इसी 4 जून को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गाँव निवासी दिनेश कुमार की पुत्री शिल्पा से उसकी शादी धूमधाम से की थी। घर मे सब ठीक ठाक था। हम पति-पत्नी बाहर दुकान पर थे वह ऊपर कमरे में था। किसी काम से हमारी पत्नी ऊपर गई, तो उसने फाँसी के फन्दे से उसको लटकता हुआ देखा और रोने चिल्लाने लगी। जब दौड़कर अंदर जाकर देखा तो तुरन्त उसको फांसी के फन्दे से उतार कर जिला अस्पताल लाये हैं। यहाँ डॉक्टर ने बताया उसकी मौत हो चुकी है। उसने फांसी क्यो लगाई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है?