सिकंदरा, कानपुर देहात। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यकम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कस्बा सिकंदरा में वीर शहीद जवानों के परिवार जनों का सम्मान समारोह का आयोजन मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने की। समापन के समय शपथ दिलाकर शहीद जवानों की याद में वृक्ष रोपण किया गया। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मेरी माटी को नमन शहीदों को वंदन करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन कस्बा सिकंदरा के वीर अब्दुल हमीद युवा मंडल के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता के लिए सामाजिक योगदान, भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया एवं जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी की अध्यक्षता में डेरापुर के वीर शहीद जवान श्याम बाबू की धर्मपत्नी रूबी देवी, वीर शहीद जवान की धर्मपत्नी जुरिया के वीर शहीद धर्मपत्नी उषा देवी को जिला युवा अधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मारूफ ने अतिथियों को माटी और वृक्ष भेंट कर मेरी माटी, मेरे देश का फर्ज निभाया। जिला युवा अधिकारी के द्वारा विकसित भारत पर युवाओं को शपथ दिलाई गई और शहीदों की याद में वृक्ष लगाये गये। इस मौके पर शहीद गुलाब सिंह के सुपुत्र अमित कुमार नेहरू युवा केंद्र की लेखाकार लक्ष्मी गुप्ता, एनवाईवी मनीष एवं युवा मंडल के अध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विमलेश कुमार, बृजेंद्र राजपूत, शादाब फारुकी, नर सिंह कुशवाहा, नेहा, रूबी, प्रियंका सहित एक सैकड़ा से अधिक युवा मौजूद रहे।