Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिकता पर किया जायेगा नून नदी पुनरूद्धार कार्यः जिलाधिकारी

प्राथमिकता पर किया जायेगा नून नदी पुनरूद्धार कार्यः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता व जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में अकबरपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रहनियांपुर में नून नदी उद्गम स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नून नदी के उद्गम स्थल पर सांसद व जिलाधिकारी द्वारा हरिशंकरी को रोपित कर पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नून नदी पुनरूद्धार का कार्य एक पुनीत कार्य है। इस कार्य से सम्बन्धित सभी पक्ष अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। नून नदी को उसके पुराने स्वरूप में वापस लाकर हम एक मिसाल प्रदेश के सम्मुख रख सकते है। इस कार्य में अधिकारी, कार्यदायी संस्था के साथ-साथ जनसमुदाय का भी सहयोग विशेष रूप से अपेक्षित है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों को पुर्नजीवित करने पर सरकार का विशेष जोर है, इसी उदेश्य को फलीभूत बनाने के लिए विलुप्त नून नदी के पुनरूद्धार का कार्य प्राथमिकता के तौर पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित शहरीकरण ने हमारे प्राकृतिक संसाधनों (नदी, झील) आदि को गहरी क्षति पहुंचायी है। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की पर्याय नदी, झील व अन्य जल स्त्रोतों को संरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए, जिसके द्वारा हम अपने साथ-साथ प्राकृतिक जीवन को भी संरक्षित व सुसज्जित कर सके। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से जल संरक्षण व नून नदी पुनरूद्धार हेतु अपेक्षित सहयोग की अपील की। अन्त में उद्गम स्थल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सांसद व जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा मजदूरों व अन्य के साथ सेल्फी भी ली गयी। इस मौके पर डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर शुरभि शर्मा, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर, जनप्रतिनिधियों में डा0 सतीश शुक्ला, मनोज शुक्ला, विकास मिश्रा, कन्हैया कुशवाहा के साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।