Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोल्ड स्टोरेज मालिक की मनमानी, किसानों पर भारी

कोल्ड स्टोरेज मालिक की मनमानी, किसानों पर भारी

रसधान, कानपुर देहात। डेरापुर तहसील क्षेत्र के अमौली गांव में कोल्ड स्टोर मे रखा किसान का आलू सडने से किसानों ने कोल्ड स्टोर में उनकी कीमत को लेकर हंगामा काटा। केन्द्र सरकार किसानों की दोगुनी आय की बात तो करती हैं लेकिन किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिला कानपुर देहात के तहसील सिकंदरा क्षेत्र गांव अमौली कुर्मियान में स्थित रसधान कोल्ड स्टोर एण्ड आइस प्लांट में सैकड़ो किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोल्ड स्टोरेज मालिक राजेश और मैनेजमेंट ने कोल्ड स्टोरेज को सुचारू ढंग से चलाया नहीं। जिससे लाखों रूपए के आलू सड़ कर खराब हो गए। सिलहरा निवासी किसान शिवपाल ने बताया 600 बोरे आलू के रखें थे, जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। बेटी की शादी होनी थी, लेकिन अब कैसे शादी होगी और हमारे सामने एक ही रास्ता है, आत्महत्या करने का। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या कोल्ड स्टोरेज मालिकों की मनमानी किसानों पर भारी पड़ रही है ?