कानपुर देहात। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन दिनांक 21 अगस्त से 29 अगस्त तक को स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में किया आ रहा है। इस खेल सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 21 अगस्त 2023 को प्रातः 09ः00 बजे से किया जा रहा है इस खेल सप्ताह के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं के निम्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के नाम इस प्रकार है-
1.फुटबाल (फुटसल) 3अ3 आयु अण्डर 10.14,17, वर्ग बाल एवं बालिका, दिनांक 21 अगस्त, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक, 2 बैटमिन्टन एकल, वर्ग, अण्डर 7,9,11,13,15,17,बालक एवं बालिका। 3. लेमन रेस, अण्डर 7.9, 11, 13,15,17, बालक एवं बालिका, हॉकी प्रतियोगिता, अण्डर 14 वर्ष तक बालक वर्ग। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी टीमें विस्तृत जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात क्रीडाधिकारी कानपुर देहात के दूरभाष नं0 9450920248 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा एवं हॉकी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को विभागीय मानक के अनुसार आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किये जायेगे।