किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाने क्षेत्र की नई बस्ती में आबकारी व पुलिस ने भोर पहर छापेमारी करते हुए 62 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पति-पत्नी को धर दबोचा, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई। किशनपुर कस्बे के नई बस्ती के रहने वाला मिठाई लाल सोनकर काफी दिनों से शराब बनाने व कच्ची शराब का व्यापार करता था। जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए आबकारी इंस्पेक्टर निधि सिंह को लगी थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर बृहस्पतिवार की भोर पहर किशनपुर पहुंची। जहां किशनपुर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के घर से 62 लीटर कच्ची शराब व डेढ़ कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने पति व पत्नी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की है। वहीं इस बारे में जब थाना अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी दशा में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार फूलने फलने नहीं दिया जाएगा।