Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे सुरक्षा कर्मियों को कड़ी निगरानी के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए तथा साफ-सफाई, घासों की कटाई कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिसर का अवलोकन किया, अवलोकन के दौरान स्क्रीन पर कई कमरों मे जाले लगे पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को जालों को हटाने तथा साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वहां पर रखें निर्वाचन से संबंधित बक्से इत्यादि को भी सुरक्षित जगह में रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें कोषागार, डाक, डूडा, आपदा, खनन आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखी पत्रावलियों के रखरखाव तथा साफ सफाई कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाकर अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई कराएं तथा कहीं भी गंदगी आदि न मिले यह सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग अपने कार्यालय के बाहर विभाग का नाम अवश्य अंकित करें, जिससे कि आने वाले लोगों को जानकारी हो सके। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित स्वचलित मौसम वेधशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्वचलित मौसम वेधशाला कैसे संचालित होती है, के बारे में जायजा लिया तथा उपस्थित कलेक्ट्रेट नाजिर को यहां पर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।