⇒गुम हुए रिश्तेदार की तलाश में मदद मांगने पहुंचा था पुलिस चौकी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बडे लोगों की सुनवाई हो जाती है, इस सच ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ज्वाइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स चंडीगढ़ बन कर युवक सरकारी अधिकारियों से मिलता रहा और अपने काम करता रहा। थाने, चौकियों पर पहुंच कर भी खूब चला लेता था। एक दिन तो भंडा फूटना था सो अब सलाखों के पीछे हैं। मथुरा में थाना सदर बाजार पुलिस ने स्वयं को आयकर विभाग का ज्वाइंट कमिश्नर बताकर पुलिस पर दबाव बनाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभात कुमार पुत्र स्व. बृजराज सिंह निवासी दीवा हमीदपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ को 71 फर्जी विजिटिंग कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभात कुमार चौकी सिविल लाइन पहुंचा और वहां तैनात एसआई कपिल कुमार नैन को अपना विजिटिंग कार्ड दिखाते हुए कहा कि मैं ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, चंडीगढ हूं। मेरा नाम प्रभात है, मेरा रिश्तेदार सोनू उर्फ पुनीत सोलंकी पुत्र रोहताश सोलंकी निवासी सरसई नरू थाना अमापुर जनपद कासगंज गुम है। उसकी तलाश में मेरी मदद करो। इसके बाद पुलिस पर मदद के लिए दबाव बनाने लगा। इस बीच चौकी इंचार्ज को उसके अधिकारी होने पर शक हुआ। यहीं से फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स बने युवक का खेल बिगड़ता चला गया। सख्ती से पूछने पर युवक ने पुलिस को बताया कि मैं कोई ज्वाइंट कमिश्नर नहीं हूं। अपना काम निकलवाने के लिये यह फर्जी विजिटिंग कार्ड बनाया है। इसे जहां भी दिखाता हूं, मेरा काम बहुत जल्दी हो जाता है। बडे बडे अधिकारी से सीधा मिल लेता हूं। आज भी इसी फर्जी विजिटिंग कार्ड का सहारा लेकर अपने रिश्तेदार को जल्दी खोजने के लिये रोब दिखाकर पुलिस पर दबाव बना रहा था। अभियुक्त के कब्जे से ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स के 71 फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद हुए।