Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन के देख रेख के अभाव में दम तोड़ रही कदंब पथ योजना

प्रशासन के देख रेख के अभाव में दम तोड़ रही कदंब पथ योजना

⇒जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दिलाया संरक्षण का भरोसा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज के प्राचीन स्वरूप की परिकल्पना को साकार रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की कदंब पथ योजना विभागीय देखरेख के अभाव में दम तोड़ रही है। महज एक सप्ताह पहले रोपित किए गए कदंब के पौधे पानी न मिलने से सूखते जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित संरक्षण का भरोसा दिलाया है। कान्हा की नगरी को पुरातन स्वरूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कदंब पथ योजना की शुरुआत करीब एक सप्ताह पहले की गई थी। जिसमें जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संत महंतों के साथ मथुरा मार्ग पर कदंब के पौधे रोपित किए गए थे। इस योजना में मथुरा के मसानी से वृंदावन के पागल बाबा मंदिर तक चार सौ से अधिक कदंब के पौधे लगाए जायेंगे। पौधे को सुरक्षित रखने के लिए एक निजी संस्था के सहयोग से ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन महज एक सप्ताह में ही विभागीय लापरवाही से योजना दम तोड़ती दिखाई दे रही है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मामले का संज्ञान लेते हुए पौधों के संरक्षण का भरोसा दिलाया है।