Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सप्तदेवालों की नगरी से सुखद अनुभव लेकर लौट रहे श्रद्धालु

सप्तदेवालों की नगरी से सुखद अनुभव लेकर लौट रहे श्रद्धालु

⇒नगर निगम निरंतर चला रहा है सफाई अभियान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हरियाली तीज पर्व के दृष्टिगत नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा वृन्दावन नगर में श्री बांके बिहारी जी मंदिर के साथ साथ सभी सप्तदेवालों के आस पास एवं मुख्य मार्गों, चौराहों तथा सम्पूर्ण वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई करायी गई। सभी जगह रंगीन चूने का छिड़काव भी कराया गया। नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा वृन्दावन परिक्रमा मार्ग एवं श्री बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में लगातार सफाई का कार्य किया जा रहा है। श्री बांके बिहारी जी मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा हरिनिकुंज चौराहे से लेकर विद्यापीठ चौराहा होते हुए श्री बांके बिहारी जी मंदिर की मुख्य गली तक रेलिंग लगवायी गयी है, जिससे श्रद्धालु एक कतार में दर्शन कर सुगमता का अनुभव प्राप्त कर सके, साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। नगर निगम के प्रवर्तन द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुये श्री बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण को लगातार हटवाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को निकालने में असुविधा न हो। इसी के साथ नगर निगम द्वारा विद्यापीठ चौराहा से लेकर श्री बांके बिहारी जी मंदिर एवं श्री राधावल्लभ मंदिर होते हुए जुगल घाट तक जगह-जगह डस्टबिन लगवाये गये है। नगर की सामाजिक संस्था ध्यानमूर्ति सेवा संस्थान के माध्यम से पीने की पानी एवं ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गयी है। हरिनिकुंज से लेकर विद्यापीठ चौराहा होते हुए जुगल घाट से जादौन पार्किंग वीआईपी मार्ग तक रि सिटी, किंग्स सिक्योरिटी एवं नगर निगम के कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि अपने जूते जूता घर में ही उतारे, अपने आस पास सफाई रखें, नगर निगम को अपना सहयोग प्रदान करें। क्षेत्र में एक स्थान पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या होने तत्काल ही मौके पर निराकरण करा दिया गया। नगर निगम मथुरा वृन्दावन की उक्त सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण शनिवार को प्रातः 10 बजे नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा स्वयं किया गया है। निरीक्षण के दौरान श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस पास प्रतिष्ठान संचालकों के अपने प्रतिष्ठान के सामने सफाई रखने एवं प्रतिष्ठान का सामान प्रतिष्ठान के सामने न लगाये जाने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह को प्रभारी नामित करते हुए मौके पर ही अपनी उपस्थिति बनाए रखकर अपने पर्यवेक्षण में सत्पादित कर सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मयंक यादव उप नगर आयुक्त, लवकुश गुप्ता सहायक नगर आयुक्त, रिजवान अहमद अधिशासी अभियंता, हरिकृष्ण गुप्ता कर अधीक्षक, श्री गोपाल वशिष्ठ लिपिक उपस्थित रहे।