Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण करेंः डीएम

समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण करेंः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने भूमि, राजस्व, बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, राशन कार्ड, पेंशन और आपसी वाद विवाद से संबंधित मामले आए। उन्होंने इन प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करें। निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों की गहन जांच पड़ताल करने के उपरान्त मामलो का निस्तारण किया जाए। साथ ही भूमि विवाद और आपसी मनमुटाव के मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।राजस्व के मामले में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना करने के उपरांत ही मामले का निपटारा करे। समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 93 मामले आए, जिनमें का छः का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी महराजगंज इंद्रपाल सिंह के अतिरिक्त सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।