Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

कानपुर देहात। ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मूसानगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें वृहद गौशाला निर्माण, पेयजल, सड़क, शौचालय, विद्युत, आवास आदि प्रमुख रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों में प्रगति लाते हुए शीघ्र कार्यों को कराएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को लाभ अवश्य दिया जाए। बैठक में राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लोगो के राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें यह जिम्मेदारी आपकी है। इसके पश्चात राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गौशाला में पहुंचकर गौवंशों को रोटी खिलाई। बैठक में जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।