⇒पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति द्वारा नाग पंचमी के दिन बाबा महाकाल की पांचवी पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। पालकी यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। दीप प्रज्जवलन डॉ मयंक भटनागर ने किया। पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर, पुराना डाकखाना चौराहा होते हुए गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा में बाबा महाकाल की भव्य झांकी के अलावा राधाकृष्ण, रामदबार, हनुमान जी, महाकाली की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया गया। जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था। पालकी यात्रा में अध्यक्ष सोनू बौहरे, व्यवस्थापक राजीव अग्रवाल, खुशी राम गर्ग, गौरव दत्त बंसल, पूनम शर्मा, मीनू अरोड़ा, निशांत गर्ग, निखिल शर्मा, शुभम शर्मा, प्रमोद राजपूत, साहिल अग्रवाल, संदीप कुशवाहा, सौरभ वार्ष्णेय, हर्ष मित्तल, तुषार वर्मा, गोपाल वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी के अलावा सैकड़ो शिवभक्त मौजूद रहे।