Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की आठवीं बैठक संपन्न

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की आठवीं बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की आठवीं बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रदेश में जिम्स को एम0बी0बी0एस0 प्रवेश हेतु नीट छात्रों की तीसरी पसंद बनने एवं संस्थान के नर्सिंग कॉलेज को प्रदेश में मेन्टर बनने पर प्रशंसा की और आगे भी इसी प्रकार विकास किये जाने की अपेक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा बी0एस0एल0-3 लैब एवं जीनोम लैब को आउटसोर्सिंग द्वारा संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने संस्थान में परास्नातक पाठयक्रम प्रारम्भ किये जाने हेतु मानक के अनुसार अतिरिक्त पदों के साथ ही एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न के 100 पद सृजित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्य स्वशासी राजकीय महाविद्यालयों में प्रचलित नर्सिंग नियमावली को अंगीकृत कर नर्सिंग व अन्य गैर संकाय सदस्यों को दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निदेशक के अनुरोध पर संस्थान के पास आउट छात्रों की एल्युमनी सेल बनाये जाने की अनुमति प्रदान की। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षणकिंजल सिंह, विशेष सचिव वित्त विभाग समीर वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा अमनदीप दुली, जिम्स निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, ले0 जनरल विपिन पुरी, निदेशक पी0जी0आई0सी0एच0 नोएडा डा0ए0के0 सिंह, समाजसेवी बालेश्वर त्यागी, डा0 बी0एन0बी0एम0 प्रसाद आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।