Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तरी बाईपास को लेकर भाकियू टिकैत आंदोलन के मूड में

उत्तरी बाईपास को लेकर भाकियू टिकैत आंदोलन के मूड में

⇒गांव-गांव जाकर किसानों के बीच बना रहे रणनीति
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले बुधवार से होने वाले किसान आंदोलन में किसानों से गांव गांव जाकर आंदोलन की रणनीति और रूपरेखा तैयार की। धरना स्थल पर एक बैठक का आयोजन किया। जहां सभी किसानों ने अपनी अपनी रूपरेखा व नीति से अवगत कराया। किसानों ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर जिला स्तरीय सक्षम अधिकारी हमारे बीच में मौजूद नहीं होता है तो किसान मजबूर होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर आंदोलन करेगा। जिसका दायित्व मथुरा प्रशासन का होगा। किसानों के बीच पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता भाकियू टिकैत गजेंद्र परिहार व आगरा मंडल प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि किसानों की प्रमुख मांग जैसे कि बलदेव कैलाश मार्ग निर्माण, उत्तरी बाईपास पर उतार चढ़ाव, किसानों की भूमि अधिग्रहण में हुईं अनियमितताओं आदि को लेकर किसान मजबूरन आंदोलन करने को विवश हुआ है। आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और अगर आंदोलन को शासन प्रशासन द्वारा छेड़ा गया तो जो निर्णय कमेटी लेगी उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। गजेंद्र सिंह परिहार, राघवेन्द्र, पूर्व प्रधान कालीचरण, नीतू प्रधान सराय सालबाहन, रंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह सरपंच, रमेश चंद्र सरपंच, योगेंद्र सिंह, कोमल सिंह, छेदा लाल फौजी, ओमवीर सिंह, छितर सिंह, जयवीर सिंह, भूदेव, सुरेश, जयवीर सहित किसान सरदारी मौजूद रही।