Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस। विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत बिसावर में एस.एल.डब्ल्यू.एम. के अन्तर्गत ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कराये जा रहे कार्याे का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में धीमी गति का कारण, कार्य की पूर्णता, कार्य की अद्धतन स्थिति इत्यादि की जांच की। वहीं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की स्थिति, घरों से वेस्ट कलेक्शन आदि के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को शेष कार्याे को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, उनके सतत अनुश्रवण एवं विकास को सुनिश्चित करने का कार्य करें। भ्रमण के दौरान बिसावर-रदोई सडक मार्ग खराब होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को बिसावर-रदोई से संबंधित पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बिसावर में नव निर्मित गौशाला का निरीक्षण कर जानकारी की। खण्ड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि गौशाला में 64 गौवंश संरक्षित हैं जिनकी देख-रेख हेतु 3 केयर टेकर तैनात किया गयें है। जिलाधिकारी ने शेष कार्याे को तत्काल पूर्ण कराने एवं गौवंश के हरे चारे हेतु की व्यवस्था किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि का चिन्हीकरण कर नैपियर घास लगाये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।