हरचंदपुर, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रतापगढ़ जनपद का एक संगठित गिरोह जिसमें रायबरेली जनपद के भी कुछ युवक शामिल थे, जिन पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह के द्वारा गांव की बंजारों की सर्राफा दुकानों और बंद पड़े मकानों की दिन में रेकी की जाती थी और रात में चोरी। इस गिरोह द्वारा रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना, सलोन, गुरुबख्शगंज तथा हरचंदपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाय के यहां चोरी की गई थी जिसमें यह सभी वंचित थे। 24 अगस्त 2023 की रात को थाना हरचन्दपुर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हरचन्दपुर में पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित/वांछित अभियुक्तगण 1-शाहिद उर्फ पिन्कु उर्फ टिंकू पुत्र सुंदी अली निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राह टीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ 2-तानसेन लोनिया पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुरभीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली,3-धीरज सरोज पुत्र देवतादीन निवासी पूरे जनई थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ 4-विशाल सरोज पुत्र फूलचन्द्र निवासी चिरौजी का पुरवा मजरे रामपुर थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ 5-सूर्यसेन उर्फ मोनू पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुरभीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली 6-आदित्य कुमार यादव उर्फ छोटू पुत्र हरिकेश यादव निवासी रायपुर तियाई, रानीगंज कैथौला जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र के शारदा नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया व पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त 07-रामबरन पुत्र छोटेलाल लोनिया निवासी पूरे मौहहारी गुल्लुपुर थाना हरचन्दपुर जनपद रायबरेली को भी गुल्लुपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
एसपी ने बताया कि हरचंदपुर थाना प्रभारी संजय सिंह की टीम से जवाबी फायरिंग में अभियुक्त शाहिद उर्फ पिन्कु उर्फ टिंकू पुत्र सुंदी अली निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राह टीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ तथा तानसेन लोनिया पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुर भीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली के दाहिने पैर में गोली लगी है जो जिला अस्पताल रायबरेली में इलाजरत है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम लोगों ने मिलकर 05.08.2023 को गुल्लुपुर तिराहे के पास एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी की थी। साथ ही जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई चोरियों को स्वीकारा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह थाना हरचन्दपुर, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, उप-निरीक्षक देवेन्द्र अवस्थी एसओजी टीम, उप-निरीक्षक चक्रघन पाण्डेय थाना हरचन्दपुर, उप-निरीक्षक अनिल यादव थाना हरचंदपुर, मु्ख्य आरक्षी संतोष सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली सहित अन्य साथी शामिल थे।