Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क किनारे बने मंदिर को माना अतिक्रमण, चला पीला पंजा

सड़क किनारे बने मंदिर को माना अतिक्रमण, चला पीला पंजा

⇒मंदिर के महंत ने सीएम पोर्टल और डीएम से की शिकायत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गोवर्धन मथुरा मार्ग पर अडींग में पीडब्ल्यूडी ने कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे के अवैध स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया। यहां बने पुराना हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए विभाग ने कार्यवाही की। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी से गर्भ गृह को छोड़कर, बाकी निर्माण ध्वस्त कर दिया। मंदिर में बनी प्याऊ और विश्राम के लिए बनी तिवारी को ध्वस्त कर दिया। हालांकि अतिक्रमण चिन्हित होने के बाद भी लोगों की भावनाएं मंदिर से जुड़ी हुई थीं। भावनाओं में बह कर स्थानीय लोगों ने इस कार्यवाही का विरोध किया। मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों का आरोप है कि अडींग में सड़क किनारे बना हनुमान मंदिर बिना किसी सूचना के प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ की खबर सुन तमाम स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों के विरोध की आशंका के चलते पुलिस बल को भी मौके पर बुला लिया गया था, पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए लोगों ने अभियान में व्यवधान तो नहीं डाला लेकिन अपने तरीके से कार्यवाही पर प्रतिक्रिया जरूर देते रहे। लोग दूर खड़े होकर आक्रोश व्यक्त करते रहे। मंदिर के महंत दीनबंधु दास उर्फ फलाहारी बाबा ने आरोप लगाया है कि सहायक अभियंता ने मंदिर के समीप की जमीन पर कब्जा जमाने वाले लोगों की मिली भगत से बिना सूचना दिए, उनकी अनुपस्थिति में कार्यवाही की है। सूचना मिलने पर फलाहारी बाबा ने मंदिर तोड़ने की लिखित शिकायत डीएम कार्यालय में की। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कार्यवाही की शिकायत की है। आरोप है कि विभाग ने ये कार्यवाही उस समय की है, जबकि सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।