Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग

शिक्षक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग

बछरावां, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायबरेली के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, अध्यापकों के पदोन्नति, चयन वेतनमान संबंधित तमाम मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य जायज मांगों को लंबे समय से शिक्षक अपने स्तर से उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसकी वजह से शिक्षकों में आक्रोश है। इन्हीं सब बातों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया है।संघ के कोषाध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग हमारी प्रमुख तथा सर्वप्रथम मांग है, जब भी हमारे नेतृत्व की सरकार से वार्ता होगी तब सबसे पहले पुरानी पेंशन पर वार्ता होगी और केवल पुरानी पेंशन पर निर्णय होगा। वर्षों से बेसिक के शिक्षकों की तमाम समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ। इसके साथ-साथ तमाम ऐसे औचित्यहीन व नियमविरु( आदेश लादे जा रहे हैं, जो बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के मान-सम्मान व हित पर सीधा आघात है। संघ के सरंक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि नित नये-नये मनमानीपूर्ण आदेशों के कारण शिक्षकों की मानसिक दशा व पीड़ा का अहसास हो रहा है।