संतकबीरनगर। सोमवार को एसबीआई स्वरोजगार विकास संस्थान खलीलाबाद में एग्री जंक्शन प्रशिक्षण का उदघाटन उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक विशाल कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सी पी सिंह एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 13 दिवसीय प्रशिक्षण 27 युवाओं को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक विशाल कुमार सिंह ने सभी को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और शुभकामनायें प्रदान की। एसबीआई स्वरोजगार विकास संस्थान जिले में स्वरोजगार जैसे खाद, बीज, कीटनाशी एवं कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। जिससे जिले के युवा अपना उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके।