Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में दिखी रौनक

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में दिखी रौनक

⇒बहनों ने भाई के लिए खरीदी राखियां
फिरोजाबाद। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार पर शहर के बाजारों में रौनक दिखने लगी है। बहनें अपने भईयों के लिये विभिन्न प्रकार की राखियां खरीद रही है। जिसको लेकर दुकानदारो नें अपनी दुकाने पर विभिन्न प्रकार की रखियां सजा रखी है। सुहागनगरी में राखी के त्योहार को लेकर शहर एवं शहर से सटे बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। शहर के शस्त्री मार्केट, सदर बाजर, सुहाग नगर बाजार, कोटला चुंगी बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों की भीड रही है। बाजारों में रक्षाबंधन को लेकर दुकानदारों ने तरह-तरह की राखियों की बैरायटी सजा रखी है। बाजारों में 20 रूपये से लेकर हजारों रूपये तक की रखियॉं बिक रही है। इस बार चंद्रयान थ्री की सफलता के बाद चंद्रयान की राखियॉ बाजारों में धूम मचा रही है। वही डोरीमोन, छोटा भीम, रेशम की राखियों सहित अनेको तरीके की राखियों आकर्षण का केन्द्र है। चंद्रयान की राखियों की डिमांड ज्यादा होने से बाजारों एक दो दुकानदारों के पास ही चंद्रयान की राखियां बची है। वही भाई भी अपनी बहनों को उपहार देने के लिये खरीदारी कर रहे है।