फिरोजाबाद। खेल निर्देशालय उ.प्र. एवं जिला प्रशासन के संयुक्त समन्वय में विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र के जन्मदिवस को खेल सप्ताह के रूप मनाया गया। मंगलवार को दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय बालिका अंडर-14 हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैंच खेला गया। जिसमें किड्स कॉर्नर की टीम ने 2-0 से विजेता रही। मंगलवार को दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय बालिका अंडर-14 हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैंच किड्स कॉर्नर और आर.एन.एस के मध्य खेला गया। जिसमें किड्स कॉर्नर की टीम 2-0 से विजेता रही। खेल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकार डॉ उज्जवल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय रहे। एथलेटिक्स, बैडमिण्टन, जिम्नास्टिक एवं हॉकी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी अधिक परिश्रम कर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज से रोशन करें। बीएसए ने कहा कि बच्चे पढाई के साथ खेलों में बढ-चढ़कर हिस्सा लें। वहीं जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चौपडा द्वारा सभी आगुंतक अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, सीपी सिंह आलोक चौहान, कोच शुभा गुप्ता, निशांत खरे, अभिषेक यादव, भोजराज सिंह, प्रियंका रानी आदि मौजूद रहे।