Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भंडारे के आयोजन से समाज में बढ़ता है भाईचाराः कृष्णचंद्र

भंडारे के आयोजन से समाज में बढ़ता है भाईचाराः कृष्णचंद्र

ऊंचाहार, रायबरेली। सावन मास में के अंतिम दिन मंगलवार को अध्यक्ष नगर पंचायत ऊंचाहार के द्वारा बाबा विश्वनाथ के पूजन अर्चन के पश्चात भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णचंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) ने बताया कि सावन मास की पावन बेला पर आज मंगलवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना कर लोक कल्याण की कामना की। इस विशाल भंडारे के आयोजन का उद्देश्य नगर में भाईचारा, आपसी सौहार्द, शांति की स्थापना था। कार्यक्रम की आयोजक चेयरपर्सन (नगर पंचायत ऊंचाहार) ममता जायसवाल ने कहा कि भंडारे के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और लोग एकजुट होकर कार्यक्रम में शामिल होते हैं। ऐसे आयोजन से लोगों को प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम नगर में संस्कृति ट्रेडर्स पर संपन्न हुआ। नगर में आयोजित सार्वजनिक विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नगर के सभी व्यापारी बंधु एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।