फिरोजाबाद। भारतीय मजदूर संघ की 169 वीं प्रदेश कार्य समिति की बैठक स्वामी बच्चू बाबा विद्या मंदिर जलेसर रोड पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय, उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम, राष्ट्रीय मंत्री बीएमएस अशोक शुक्ला, प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रदेश की वार्षिक श्रमिक पत्रिका श्रम आराधना का विमोचन किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री अनुपम ने कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्याे को तेजी से विस्तार लाने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय ने वृृत्त निवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में संगठित, अंसगठित आउट सोर्सिंग समेत विभाग संस्थानों के श्रमिक को लेकर 27 सितम्बर लखनऊ में होने वाली विशाल रैली को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। कार्य समिति की बैठक में प्रदेश के 60 जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव यादव, श्रीकांत अवस्थी, चतर सिंह, रामनिवास सिंह, प्रदीप राय, शंकरलाल सम्भाग प्रमुख, देव शर्मा प्रदेश मंत्री, भूपेन्द्र राणा विभाग प्रमुख, विनीता, कुशुम मिश्रा, मीना राजपूत आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक