फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और विभिन्न समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि नगर निगम में तीन वर्षाे से एक ही पटल पर तैनात लिपिक व अधिकारियों के पटलों को बदलने, दस हजार आबादी क्षेत्र में 28 सफाई कर्मचारी तैनात करने, आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट कराएं जाने, आउटसोसिंग ठेकेदारी पर लगे नलकूप ऑपरेटर, सफाई कर्मचारियों के पीपीएफ में हुए घोटाले की जांच कराएं जाने, आउटसोर्सिंग ठेकेदारी पर लगाए गए कर्मचारियों को जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण बेरोजगारों की भर्ती नियमानुसार की जाने की मांग की गई है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक