Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर दिया जोर

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर दिया जोर

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए इसके लिए आशा, ए0 एन0एम0 एवं पंचायत सहायकों द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर अवशेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति को और अधिक बढ़ाए जाने हेतु शहरी क्षेत्रों में स्थापित 11 समस्त डीटीसी सेंटरों के प्रभारियों के साथ 5-5 लोगों की टीमें गठित कर डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहरी क्षेत्रों में एस टी एस की मोबाइल टीम को पहचान पत्र एवं आयुष्मान कार्ड से संबंधित लोगो प्रदान कर वार्ड वार चिन्हित लाभार्थियों की सूची देकर स्वयं लाभार्थियों के द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में उनका सहयोग प्रदान करें।
शहरी क्षेत्र में एसटीएस टीम को आयुष्मान मोबाइल टीम नाम दिया गया है। इस टीम के द्वारा उन्हीं चयनित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सितम्बर माह में राशन वितरण किए जाने वाले दिनों से पूर्व कार्य योजना बनाकर आयुष्मान लाभार्थियों को चिन्हित कर वितरण के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक रंजन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ-साथ जिला पूर्ति अधिकारी आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक