रामकृष्ण अग्रवालः फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के मददअलीपुर से बहियापुर सड़क की औसतन लंबाई 3.25 किमी की हालत बिल्कुल खस्ताहाल हो चुकी है। यहां तक की पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। इस प्रमुख रास्ते से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन रहता है। स्कूली बच्चों, दैनिक कामकाजी एवं रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। पूरे रास्ते में जानलेवा गड्ढे हो गए हैं और पूरी सड़क खस्ताहाल है। अत्यधिक यमुना तटवर्ती पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व विभागीय कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते क्षेत्र बदहाली के आंसू बहा रहा है। गुजरने वाले राहगीरों, क्षेत्रवासियों का कहना है कि चुनाव के समय ही नेताओं को यह गांव याद आता है, बाद में भूल जाते हैं। सैकड़ों बार अधिकारियों से भी कहा गया मगर कभी प्रस्तावित है, कभी बजट का अभाव बता देते हैं। वहीं किशनपुर में स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी अपनी जान को जोखी में डालकर विद्यालय जाते हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि घर से विद्यार्थी विद्यालय के लिए निकलते हैं और रास्ते में कपड़े गंदे हो जाते हैं। वहीं क्षेत्रवासियों एवं सड़क की मांग करने वाले धर्मेंद्र दीक्षित, समाजसेवी दुर्गेश अवस्थी समेत उपस्थित दर्जनों लोगों ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण बारिश के दिनों मे बच्चों को स्कूल जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसके कारण वे समय से विद्यालय में उपस्थित भी नहीं हो पाते। वहीं इस बारे में जब अवर अभियंता से संपर्क करना चाहा, पर संपर्क नहीं हो सका।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक