धाता/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (अरा0) ने किसानों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने की मांग को लेकर धाता पॉवर हाउस केटमई में धरना दिया और अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से फेल होती जा रही है। बिजली न मिलने से किसानों की फसल सूख रही है और किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम धाता स्थित पॉवर हाउस पर भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष महेश फौजी ने कहा कि नगर पंचायत धाता पॉवर हाउस से कई गांवों के किसानों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है, लेकिन विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते लगभग एक दर्जन गांवों को कई दिन से विद्युत आपूर्ति सही से नहीं मिल पाती है। किसानों की फसल सूख रही है। कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सही करते हुए कम से कम 18 से 20 घंटे प्रतिदिन किसान को विद्युत आपूर्ति दी जाए। अगर व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो फिर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करने को किसान मजबूर होंगे।
इस मौके पर अजीत सिंह पटेल, महेश फौजी, संदीप पटेल, मरकाण्ये सिंह, अनंत सिंह, प्रवीण सिंह, विजय विधायक, गनेश नामदेव, शैलेंद्र सिंह, मनोज पटेल, राजू सविता, लवकुश सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक