मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में दिया गया। जिसमें मथुरा वृंदावन रेल लाइन को मिट्टी डालकर ऊंचा नहीं कर पिलर पर स्थापित करने की मांग की। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण नगरी मथुरा एक विश्व विख्यात धर्मस्थली है। इस तरह से दो भागों में बंट जाएगा जो यहां का विकास बहुत ही सोच समझ कर एवं नगर की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान करते हुए होना चाहिए। जिस प्रकार रेलवे इस समय कार्य कर रहा है अंडरपास के द्वारा नगर को नर्क बना दिया जाएगा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था मथुरा वृंदावन से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि शासन या तो मेट्रो की तर्ज पर निर्माण करें अन्यथा पिलर पर कार्य हो नीचे सड़क का निर्माण अति आवश्यक है जिला मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि ने ज्ञापन को रेल मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पं राजेश पाठक पं. पीके गौतम दिनेश शर्मा देवेंद्र कुमार एडवोकेट पवन मुखिया विद्यासागर गौतम मुनेश प्रधान पवन सिंह राम सिंह सूबेदार नरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक