मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाने लगा है। दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। बढती भीड़ का अहसास प्रशासन और मंदिर प्रबंधनों को भी है। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन मुस्तैद है। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि सभागार में आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत की गईं यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शन आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई। श्रद्धालुओं व जनपद वासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था, असुविधा का सामना न करना पड़े इसके सम्बन्ध में सुझावों का आदान प्रदान किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, निधिवन, राधा रमन, राधा दामोदर सहित विभिन्न मंदिरों एक सप्ताह तक भीड़ का बेहद दबाव रहने वाला है। प्रशासनिक अनुमान है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देश विदेश के 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है। रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का पहुंचना शुरू हो गया है। जन्माष्टमी पर सुरक्षा में 4500 पुलिस पीएसी के जवान की तैनात होगी। इसके अलावा 30 आतंकवाद निरोधक दस्ता के कमांडो सुरक्षा की कमान संभालेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से छह जोन व 30 सेक्टर में बांटा गया है। इस दौरान वाहन शहर में नहीं जा सकेंगे इसके लिए मथुरा और वृंदावन क्षेत्र में 12 से अधिक पार्किंग भी बनाई गई हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन, मंगला आरती का समय भी जारी कर दिया है। वहीं मंगला आरती के लाइव दर्शन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। मंदिर प्रबंधन की ओर से अपील की गई है कि बच्चे, वृद्ध, दिव्यांग और मरीजों को साथ न लाएं। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को बैग, कीमती सामान न लाने की अपील की है। प्रमुख त्योहार होने के कारण दर्शनार्थियों को वृंदावन में ट्रैफिक जाम एवं गलियों में भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अतः अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु भीड़ की स्थिति का आकलन करने पश्चात ही वृंदावन पधारें। श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में पता एवं फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें ताकि बिछुड़ने पर आपको सूचित किया जा सके। श्रद्धालु भीड़ के दौरान मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्ध, दिव्यांग एवं मरीजों को न लायें। गर्मी के दौरान उपवास रखने एवं डॉक्टरी परामर्श अनुसार समुचित दवा न लेने से वृद्ध दर्शनार्थियों विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होती है, अतः डॉक्टरी परामर्श, दवा एवं चिकित्सा लाभ लेने उपरांत ही मंदिर पधारें। अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज रखें।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक