मथुरा। लोक अदालत में 7574 लघु आपराधिक वादों को निस्तारण हुआ। छह सितम्बर से आठ सितम्बर तक आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा आशीष गर्ग द्वारा बुधवार को प्रातः 10 बजे केन्द्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र पाण्डेय, अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी अभिषेक पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरब राज सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, वादकारी उपस्थित रहे। आयोजित विशेष लोक अदालत में 9137 लघु आपराधिक वाद निस्तारण के लिए नियत किये गये, जिनमें से 7574 वादों का निस्तारण किया गया।
सात सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के अवकाश पर विशेष लोक अदालत के आयोजन के लिए न्यायालय परिसर में सभी मजिस्ट्रेट न्यायालय खुले रहेंगे तथा लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा। अतः आम जनमानस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के अवकाश के दिन भी अपने लघु आपराधिक वादों का निस्तारण करा सकते हैं।