रामकृष्ण अग्रवालः खागा, फतेहपुर। विशिष्ट शिक्षकों का व मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन खागा स्थित एक गार्डन में डॉ0 पूनम ग्राम विकास संस्थान के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर 80 वर्ष के ऊपर 11 विशिष्ट शिक्षकों को चयनित कर उन्हें तिलक लगाकर, माला पहनाकर, शाल उढाकर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गये।
मुख्य अतिथि ग्राम सभा सरौली निवासी 95 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक देशराज सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप जलाकर शुभारंभ किया। वहीं मुख्य अतिथि को श्रीमद्भगवद्गीता, शाल देकर सम्मानित किया। इसके बाद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में के सर्वाधिक अंक पाने वाले 15 छात्र छात्रों को तिलक लगाकर, शील्ड, स्कूल बैग, डायरी, लेटर पैड, प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बच्चों ने देश भक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालों, बूंद बूंद मिलकर बने.., जलवा देरा जलवा.., जिस देश में गंगा रहता है… आदि गानों पर डांस कर जोश भरा और खूब तालियां बटोरी। बच्चों को भी स्टेशनरी का सामान, चाकलेट, डायरी, पुरस्कृत किया गया। संस्था के संरक्षक राजेंद्र सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी सम्मानित शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।
संस्था अध्यक्षा पूनम सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है और अपने पास बुजुर्ग शिक्षकों को पाकर आज संस्थान अनुग्रहित हो गया। दूसरों का सम्मान करना जरूरतमंदों की मदद कर ना संस्थान की समाजिक बुनियादी उद्देश्यों में है।
कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रभारी महेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान महेश प्रताप सिंह गजोधर, विनोद गुप्ता, रवि सिंह, दिनेश सिंह, अमन, रमन, केपी सिंह, धीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र, सचिन, धनंजय, कादिर, राजेश, सुरेश, बाल कृष्ण सिंह मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक