फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल तथा डीजीपी उप्र द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग द्वारा हाई क्वालिटी् नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत जनपदवासियों से संवाद स्थापित करते हुए दस जुलाई से पूर्व 524 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कुल 1582 कैमरे स्थापित कराये गये। 10 सात से 6 सितंबर तक कुल 1923 स्थानों को चिन्ह्ति कर 5514 हाई क्वालिटी कैमरे लगाये गये हैं। इस प्रकार जनपद पुलिस द्वारा अब तक कुल 2447 स्थानों को चिन्हित करते हुए 7096 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं। जिनकी मदद से आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
32 वीडियो वाल लगवाई गईं
जनपद के समस्त स्थानों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत कुल 32 वीडियो वॉल लगवाई जा चुकी है। वीडियो वॉल से थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों, कस्बों, मुख्य चौराहों पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को कनैक्ट किया गया है और निगरानी एवं परिचालन हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक