फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बसपा ने रविवार को दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव दतौजी में जनचौपाल लगाई गई। इसमें पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा-सपा जिन जातियों के वोट लेती हैं, उन्हें भागीदारी और सम्मान नहीं देतीं। जबकि बसपा की नीति जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी स्पष्ट है।
आगरा, कानपुर, अलीगढ़ मंडल के कोआर्डिनेटर सूरज सिंह ने कहा कि बसपा ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए मतदाताओं से सीधा संवाद करने पर विशेष जोर दिया है। मेन टू मेन संवाद पार्टी का सबसे मजबूत हथियार है। इसी दम पर पार्टी ने चार बार प्रदेश में सरकार बनाई है।
जिला इंचार्ज डा. ज्ञान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांट कर मतदाता के घर-घर दस्तक दी जा रही है। इस मौके पर आगरा मंडल प्रभारी सतेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार , सोनू भारती, हरजीत सिंह, संजय निषाद उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक