फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सावन का महीना तो यूं ही बीत गया किन्तु सावन बीत जाने के बाद भी सुहागनगरी पर इंद्रदेव मेहरबान दिया रहे हैं। और रुक रुककर हो रही वर्षा से लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। हालांकि बरसात की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिगत तीन दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते बैंदी की पुलिया के समीप हाईवे में दरार आ गई और एक तरफ की सड़क धंस गई।
रविवार को भी सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक रूक-रूककर होती रही। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दुकानदार भी हाथ पर हाथ रखे बैठे नजर आए। बारिश के चलते नई आबादी और निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादकa