मथुरा। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बटन दबाकर ‘आयुष्मान भवः’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद के जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ, विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम को लाइव देखा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि ‘आयुष्मान भवः’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।
जिसके तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर ’’सेवा पखवाड़ा’’ चलाया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य मेले लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ और सेवाओं के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम/वार्ड स्तर पर 02 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतो को सम्मानित किया जायेगा जो निर्धारित मानक को शत-प्रतिशत पूर्ण करेगें। इसके अलावा अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिससे आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकुन्द बंसल, डॉ0 चित्रेश, डॉ0 भूदेव सिंह, डॉ0 अनुज कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक