रायबरेली। शुक्रवार की परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया। इसी क्रम में पुलिस लाइन परेड में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से निर्धारित समय में ही सुसज्जित होकर ड्यूटी पर जाने के लिए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने तथा जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें दी गयी।
इसी क्रम में मोटर वाहन शाखा, 112-पीआरवी वाहनों,उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये गये । एसपी ने कहा टू-व्हीलर पीआरवी पर तैनात कर्मचारीगण को रात्रि में रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया । पीआरवी पर तैनात सभी कर्मचारीगण को पीआरवी वाहनों का समुचित रखरखाव,साफ-सफाई, मेडिकल किट दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया। ईवेन्ट रजिस्टर पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण अंकित करने हेतु निर्देशित किया । इसके उपरान्त एसपी ने मोटर वाहन शाखा, भोजनालय, आवासीय बैरिक, पुलिस लाइन परिसर, निर्माणाधीन बैरिक,भवनों का निरीक्षण, वर्दी स्टोर, शास्त्रागार, कैश कार्यालय, रेडियो शाखा आदि की साफ-सफाई,अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास, शस्त्र खोलने, बंद करने, वेपन हैंडलिंग, शस्त्र के साथ, खाली हाथ दौड़ने जैसी टैक्टिकल प्रतियोगिता आयोजित हुई। परेड कार्यक्रम में डायल 112, नियंत्रण कक्ष, फॉरेंसिक टीम, फायर ब्रिगेड टीम, आर्मरी और पुलिस लाइन तथा कार्यालय की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली ने अर्दली रुम किया तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक