मथुरा। अनारदेवी खण्डेलवाल महिला पॉलीटेक्निक वृन्दावन गेट में वहाँ की छात्राओं, विद्यालय स्टाफ, फायर विभाग, मेडिकल विभाग के सहयोग से नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा ने हवाई हमले से बचाव का काल्पनिक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन सामान्य जनजीवन का चित्रण इस प्रकार से किया कि सभी नागरिक आम जनजीवन का कार्य कर रहे थे कि अचानक नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को एन ई लाइन के माध्यम से हवाई हमले के पीले संकेत की सूचना मिलती है। जिसका तात्पर्य है कि 10 मिनट के अन्दर हवाई हमले होने वाला है और यह सूचना जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा एवं अन्य आठ सेवाओं के ऑफिसर कमांडिंग तथा एसेन्सियल सर्विस के अधिकारियों को साइमन टेनियस ब्राडकास्टिंग फैसेलिटी के जरिये हवाई हमले के पीले संकेत की सूचना दी गई। इसी बीच एन0 ई0 लाइन के जरिए कन्ट्रोल रूम को हवाई हमले का लाल संकेत प्राप्त होता है। जिसका मतलब होता है कि 05 मिनट के अन्दर हवाई हमला हो सकता है। इसकी सूचना आम जनता को सायरन बजा कर दी गई। इस सायरन को 2 मिनट तक ऊंची आवाज में बजाया जाता है जो कि संकेत है कि सभी आम नागरिक जो सामान्य अवस्था में अपना कार्य कर रहा होता है सायरन की आवाज को सुनकर शरण (शैल्टर) ले लेता है। आसमान से गर्जना करते विमान, अनेक स्थान पर विभिन्न प्रकार के बम जैसे एच0 ई0 बम, इन्सेण्डरी बम आदि की वर्षा करते है। जो कि कहीं तेज बिस्फोट कराते है तो कहीं आग लगाते हैं। कुछ समय पश्चात् एन0 ई0 लाइन के जरिए हवाई हमले का हरा संकेत प्राप्त होता है जिसकी सूचना आम जनता को सायरन को ऑल क्लियर की धुन में दो मिनट तक बजा कर दिया जाता है। इस सायरन को सुनकर आम जनता शरण के स्थान से निकलकर नुकसान का आकलन करती है। तथा नागरिक सुरक्षा की वार्डेन, फायर फाईटर एवं फर्स्ट एड की टीम सक्रिय हो जाती है। वार्डेन सेवा द्वारा बताए गये स्थानों पर फायर फाईटर टीम आग को बुझाती है तथा फर्स्ट एड टीम घायलों को निकालकर एम्बुलेंस में लोड करती है। जिन स्थानों पर बड़ी आग लग जाती है वहाँ फायर टेंडर आकर आग बुझाते है। मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम घायल लोगों का ट्रायज करती है और गंभीर रूप से घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का कार्य करती है।
इस प्रदर्शन में अनारदेवी खण्डेलवाल महिला पॉलीटेक्निक के प्राचार्य इंजीनियर बी0 बी0 सिंह, इंजीनियर आलोक कुमार, कार्यालय स्टाफ शैलेन्द्र शर्मा, प्रदीप पाण्डेय एवं विजय द्वारा पूर्ण सहयोग दिया। विद्यालय की छात्राएँ कुछ भूमि, प्रिया, प्रीति, वन्दना, निशा, महिमा, मोनिका, अनुष्का, वेनू, गुन्जन आदि ने फायर फाईटर, रेस्क्यू एवं फर्स्ट एड टीम में प्रतिभाग किया। फायर टीम में मुख्य फायर अधिकारी सज्जन कुमार द्वारा अपनी टीम मय फायर टेंडर सहित प्रतिभाग किया। मेडिकल टीम में डॉ0 विवेक, जितेन्द्र फार्मासिस्ट, ओमप्रकाश चालक एवं अजीत वार्ड बॉय द्वारा प्रतिभाग किया। वार्डेन सेवा मे भारतभूषण तिवारी डिवीजनल वार्डेन, राजेश मित्तल डिप्टी डिवीजनल वार्डन, डॉ0 महेश, गिरीश वार्ष्णेय, रतिरंजन समस्त पोस्ट वार्डेन शैली अग्रवाल, जितेन्द्र एवं गोविन्द समस्त फायर फाईटर द्वारा प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में शम्भूदयाल लिपिक, राकेश चालक एवं जबर सिंह द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन जसवन्त सिंह उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जितेन्द्र देवी सिंह सहायक उपनियंत्रक (वा0 वे0) नागरिक सुरक्षा तथा दीपक बैंकर स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डेन द्वारा किया गया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक