Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य मेले में कोऑपरेटिव के प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे आयुष्मान कार्ड

स्वास्थ्य मेले में कोऑपरेटिव के प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे आयुष्मान कार्ड

मथुरा। गोवर्धन के गांव अडींग स्थित पीएचसी सेंटर पर रविवार को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद चौ. तेजवीर सिंह ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के निःशुल्क इलाज के लिए संकलिप्त है सभी क्षेत्रवासियों को इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। वहीं पीएचसी सेंटर पर पहुंचे पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह का गोवर्धन सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बी एस सिसोदिया, सीएचओ जेवा खान सहित भाजपा के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने जितेंद्र, महावीर, रामवती, मोनू, पवन, सुनील, साहब सिंह, बबीता, गीता पचौरी, चंद्रमोहन, प्रेम बिहारी, हीरा सिंह, पूनम सैनी आदि ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों को हर प्रकार की मेडिकल सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत गांव अडींग में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। गांव की गरीब मरीज यहां आकर निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं। वहीं प्रभारी बीएस सिसोदिया ने कहा कि अधिक से अधिक क्षेत्रवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर भाजपा राधाकुण्ड मंडल के महामंत्री राजेंद्र सिंघल, मंडल उपाध्यक्ष कपिल सेठ, मंडल मंत्री खन्ना सैनी, नेम सिंह बघेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्त्री मौजूद रही।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक