मथुरा। कठौती कुआं क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने तिरंगा शाखा का आयोजन किया। सर्वप्रथम तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने संविधान में दर्ज प्रस्तावना को सभी के साथ दोहराया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने शाखा सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के समान अधिकार और कर्तव्य सुनिश्चित करता है। प्रत्येक भारतवासी को एक ओर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। वहीं दूसरी ओर कर्तव्यों का पालन भी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। उपस्थित शाखा सेवियो ने मोहल्ले की समस्या बताते हुए कहा की हर घर नल और नल में जल वाला भाजपा का वादा अभी तक पूरा नहीं है।
मोहल्ले वासियों से पूरा टैक्स वसूला जाता है लेकिन पीने का पानी लेने के लिए महिलाओं को दो किलोमीटर दूर बंगाली घाट जाना पड़ता है। इसी के साथ-साथ मोहल्ले में गंदगी के अंबार हैं जिसकी वजह से बदबू और मच्छरों के बीच सकरी गलियों के निवासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में आक्रोशित महिलाएं आंदोलन के रास्ते पर जाने का मन बना रही हैं। जिला शाखा प्रमुख की ओर से समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करने का वादा किया गया। शाखा में आप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष चंद सक्सेना, महानगर के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सैनी, आप के पूर्व पार्षद प्रत्याशी कमल सिंह बघेल, जगदीश प्रसाद चरण सिंह, नेता सतीश बघेल, देवेंद्र बघेल, बालमुकुंद, बलबीर सिंह धनगर, उपेंद्र धनगर, राहुल, रेखा, मंजू, सुनीता, गुड्डी, कालीचरण, द्रोपती, दशरथ आदि उपस्थित थे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक