फिरोजाबाद। भारतीय कृ़ित्रम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत चिन्हित वरिष्ठजनों को 1172 सहायक उपकरणों का वितरण विकास भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठजनों को फोल्डिंग व्हील चेअर, बेशाखी, वाकिंग स्टीक, वाकर, कान की मशीन, व्हील चेअर कमोड के साथ, चेअर स्टूल कमोड के साथ, सिलिकान फोम कुशन, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, एल.एस. बैल्ट, सर्वाइकल कॉलर तथा फुट केयर का वितरण किया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि पात्र लाभार्थियों के आवेदन भराकर उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाए।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों से कहा कि इसी प्रकार से जनपद में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित किया जाए और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। कार्यक्रम सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, विधायक सिरसागंज सर्वेश सिंह यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, उपायुक्त मनरेगा सुभाष चन्द, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय के अलावा एलिम्को के विपणन अधिकारी विनय मौर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन अशोक कुमार अनुरागी प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक