Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण कर लिया खेड़ा गणेशपुर के विकास का संकल्प

वृक्षारोपण कर लिया खेड़ा गणेशपुर के विकास का संकल्प

फिरोजाबाद। कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत एस.आर.के.(पीजी) कालेज द्वारा खेड़ा गणेशपुर गाँव को गोद लेकर उसके सम्पूर्ण विकास का संकल्प लिया गया। एस.आर.के.(पीजी) कॉलेज के प्राचार्या प्रो. प्रमोद सीरौठिया द्वारा खेड़ा गणेशपुर गांव में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। साथ ही गांव खेड़ा गणेशपुर को गोद लेकर उसका संपूर्ण विकास कराने का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि गांव में जल स्तर का नीचे जाना एक बड़ी समस्या है। गाँव में साक्षरता का स्तर भी कम है और भी अनेक समस्याओं से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया। प्रोफेसर सीरौठिया ने कहा कि आज गाँव को गोद लिया है।

अब सभी ग्राम वासियों की हर समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेड़ा गणेशपुर गांव फिरोजाबाद का सबसे सुंदर और स्वच्छ गाँव बने, यहाँ के लोग साक्षर हो इसके किये सारे प्रयास किये जायेगे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्राचार्य एवं कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, डॉ. शहरयार अली, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. अमर प्रकाश, डॉ.नवीन कुमार लवानियाँ, डॉ. उदारता, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ. वंदना सिंह, व्योमेश यादव, सुबोध कुमार, डॉ पूनम तोमर, बृजेंद्र मिश्रा, डॉ. संतोष कुमार, ..ष्णदेव आदि उपस्थित रहे।