बिंदकी/फतेहपुर। शौर्य यात्रा का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) के किले से प्रारंभ होगा और यह शौर्य यात्रा काशी विश्वनाथ तक जाएगी। उक्त बात नगर के कृष्णा गंज मोहल्ले में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक आचार्य अजीत राज ने पत्रकारों से कही। नगर के कृष्णा गंज मोहल्ले में बजरंग दल के नगर सह-संयोजक श्रेजल के आवास पर एक प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान आचार्य अजीत राज ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा आगामी 30 सितंबर 2023 को महारानी लक्ष्मीबाई झांसी के किले से प्रारंभ होगी, जिसमें कई बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के अलावा अन्य विशिष्ट जन लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह शौर्य जागरण यात्रा हिंदुओं का स्वाभिमान है और सम्मान है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मान प्रतिष्ठा का प्रमुख केंद्र बिंदु अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भव्य मंदिर को 4 सौ 92 साल बाद बन रहा है, यह मंदिर जल्द ही बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। कहा कि यह उन विरोधियों पर करारा तमाचा है जो लोग यह कहा करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। किंतु निश्चित तारीख पर मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया और जल्द ही आने वाले समय में मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री शैलेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष एसडी अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक