Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खागा स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

खागा स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

फतेहपुर/खागा। खागा रेलवे स्टेशन पर आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा रुकने वाली जम्मू तवी टाटा मूरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तभी और अधिक ट्रेनों की ठहराव के लिए श्याम बिहारी मिश्रा के उद्योग व्यापार मंडल गुट द्वारा नगर के मूलभूत आवश्यकताओं एवं खागा रेलवे स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें उद्योग व्यापार मंडल ने मांग की है कि रीवा एक्सप्रेस व प्रयागराज एक्सप्रेस को भी खागा स्टेशन पर रोका जाए जिससे कि लोगों के आवागमन का रास्ता सुगम हो। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री द्वारा तत्काल रेलवे प्रबंधक से बात करने का आश्वासन भी दिया गया कि जल्दी और अधिक ट्रेनों का ठहराव खागा स्टेशन में होगा क्योंकि यमुना कटारी का इकलौता एक स्टेशन है। वहीं इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पांडे, महामंत्री नीरज अग्रवाल, रितेश, महामंत्री वैभव, सरोज पांडे, अनुपम, कौशल, मन्नारायण, देवेंद्र, मोर धनी अग्रहरि, रवि, पप्पू, राजू, ओम, विनोद केसरवानी सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी और कस्बेवासी एकत्र रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक